पृथ्वीराज चौहान भारतीय इतिहास का वो राजा है, जिसके जीवन की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है।
Prithviraj फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है। इसके trailer से पता चल रहा है, कि इस फिल्म को दो हिस्सों में बांटा गया है।
फिल्म के एक हिस्से में पृथ्वीराज के संयोगिता से विवाह को दिखाया जाएगा, जो कन्नौज के राजा जयचंद राठौड़ की बेटी है।
दूसरे हिस्से में पृथ्वीराज चौहान का मोहम्मद गोरी के साथ युद्ध दिखाया जाएगा। पृथ्वीराज और मोहम्मद गौरी के बीच दो युद्ध हुए थे।
जिनमें से पहले युद्ध में पृथ्वीराज की विजय हुई थी। पृथ्वीराज ने मोहम्मद गौरी पर रहम करके उसे जिंदा छोड़ दिया था।
दूसरे युद्ध में मोहम्मद गौरी की विजय हुई थी। मोहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को बंदी बनाकर उसकी आंखें फोड़ दी थी।
पृथ्वीराज फिल्म के ट्रेलर का सबसे बड़ा वीक पॉइंट यह है कि अक्षय कुमार पृथ्वीराज के कैरेक्टर के रूप में नजर नहीं आ रहे हैं।