ओटीपी के बढ़ते क्रेज के साथ कुछ ऐसी Horror Web Series भी रिलीज हुई है, जिनको हम अकेले में नहीं देख सकते।
इस Short Film में कहानी दिखाई जाती है, तीन ऐसे दोस्त की जो किताब की सहायता से एक भूत को बुलाते हैं। फिर जो इस मूवी में आगे होता है, उससे आपको 2 दिन तक नींद नहीं आएगी।
इस Horror Web Series में आपको 12 अलग-अलग हॉरर कहानियां दिखाई जाती है। यह OTT Platform Zee5 पर रिलीज हुई थी।
इस वेब सीरीज में एक ऐसे परिवार की कहानी बताई गई है, जो अपनी छुट्टियां मनाने के लिए गोवा के एक सुनसान जगह पर बनी हुई हवेली "बारदेज विला" में जाते हैं। इस हवेली का अपना एक भूतिया इतिहास है।
इस वेब सीरीज में Kalki Koechlin केे साथ जो जो घटनाएं घटित होती है, उसको देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वेब सीरीज को आप Zee 5 पर देख सकते हैं।
"Ghost Stories" केे हर episode की अलग-अलग कहानियां आपको डर के अलग-अलग लेवल पर लेकर जाएगी। इसकी हर अलग-अलग कहानी को अलग-अलग डायरेक्टरों ने डायरेक्ट की है।